इंडिया के लिए बड़ा झटका जसप्रीत बुमराह तेज गेंदे बाज इंजर्ड दूसरे टेस्ट के दिन सीधे हॉस्पिटल
Jaspreet Bumrah
‘india Vs Australia’ के टेस्ट मैच में इंडिया टीम के लिए कप्तानी कर रहे थे मैच के दूसरे दिन शनिवार बुमराह को इंजरी हो गई जिससे मैदान छोड़ कर जाना पड़ा, बुमराह की पीठ में कुछ दिक्कत आई थी, वे भारतीय क्रिकेट टीम की मेडिकल टीम से मिलने के बाद उन्हें मेडिकल टीम न हॉस्पिटल ले गई ।
अब जसप्रीत बुमराह रविवार को मैदान में उतरेंगे या नहीं इसके बारे में अभी ताजा अपडेट मिला है जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में कोहली ने टीम इंडिया की कमान संभाली थी
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 181 रनों के स्कोर पे ढेर किया था मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 141रन बना लिए थे।
जसप्रीत बुमराह अब मैदान में उतरेंगे की नहीं कल के मैच मे
बीसीसीआई या टीम इंडिया की तरफ से अभी कोई अधिकारी पुष्टि नहीं हुआ लेकिन जैसा कि क्रिकेट बज की रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह का खेलना ईश बात पे पर निर्भर करेगा कि सुबह बुमराह कैसा महसूस करते है, लाजमी है कि कल 50,50 प्रतिशत खेल सकते है अगर बुमराह फिट रहे तो टीम इंडिया के लिए जरूर खेलेंगे।
अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेले तो कौन कप्तानी करेगा
अगर कल जसप्रीत बुमराह कल नहीं खेलते है तो विराट टीम इंडिया की कमान संभालेंगे क्योंकि विराट एक अनुभवी खिलाड़ी है वैसे भी कल बुमराह की गैर मौजूदगी में टीम। इंडिया की कमान विराट ने ली थी।और विराट का अनुभव कप्तानी का अच्छा है
Kya batt hai bro
Thank you 🙏